राजमहल/उधवा. पिछले एक माह से गंगा का जलस्तर लगातार घट-बढ़ रहा है, जिससे दियारा क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जलस्तर बढ़ने और कटाव की चपेट में कई घर गंगा में समा गये हैं, वहीं कई परिवार पलायन कर चुके हैं. राजमहल व उधवा प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर व श्रीधर दियारा पंचायत के गांव अधिक प्रभावित हो रहे हैं. बीते दिनों जलस्तर घटने से राहत मिली थी. पर पिछले तीन-चार दिनों से फिर से पानी गांवों में तेजी से घुस रहा है. शांति मोड़ से श्रीधर कॉलोनी नंबर 10 तक जानेवाली मुख्य सड़क तीन जगह ढह गयी है. इससे संपर्क बाधित हो गया है. लोग नाव से आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तेजी से फैलते पानी ने फिर से बाढ़ का भय बढ़ा दिया है. कई टोला-मोहल्लों में पानी घुसने से दिक्कतें बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है. बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

