साहिबगंज. सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. इसमें ज्यादा मरीज वायरल इंफेक्शन व डायरिया के बताया जा रहे हैं. अस्पताल का आलम यह है कि अस्पताल के किसी भी जनरल कमरे में एक भी बेड खाली नहीं है. लोगों का इलाज बरामदे किया जा रहा है. इसके बाद भी कई मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं. लेकिन जगह नहीं रहने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में छोटी कोदरजन्ना निवासी वृद्ध महिला सफूरन बीवी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उन्हें ब्लड प्रेशर का प्रॉब्लम था. सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. लेकिन बेड नहीं रहने के कारण तकरीबन तीन घंटे तक अस्पताल में भटकना पड़ा. इस संबंध में उनके परिजन सरफराज ने बताया कि बेड की कमी के कारण व्हीलचेयर पर ही लेकर अपने परिजन को घूम रहा हूं. बाद में जगह मिलने पर वृद्ध महिला को बेड पर लेटाया गया और इलाज किया गया. इस संबंध में बुधवार को सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर केशव कृष्णा ने बताया के मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों में इजाफा हुए हैं, जिसमें ज्यादातर मरीज वायरल इंफेक्शन के कारण पीड़ित हैं. वहीं डायरिया के मरीज भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. बताया कि मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण बेड की कमी हुई है, फिर भी सभी का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

