13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.मकर संक्रांति को लेकर साहिबगंज के बाजारों में बढ़ी तिलकुट की मांग

कड़ाके की ठंड के बीच तिलकुट, चूड़ा व दही की खरीदारी से बाजारों में रौनक

साहिबगंज

मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले के बाजारों में तिलकुट की खरीदारी के लिए दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति का उल्लास अब बाजारों में साफ झलकने लगा है. पर्व के नजदीक आते ही जिले के विभिन्न बाजारों में तिलकुट, चूड़ा, दही एवं शक्कर की बिक्री में तेजी आ गयी है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों में तिलकुट की दुकानें सज चुकी हैं, जहां लोग उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में तिलकुट 150 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. विशेष रूप से गया का प्रसिद्ध तिलकुट लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, जिसकी मांग सबसे अधिक देखी जा रही है. व्यापारियों के अनुसार, मकर संक्रांति को लेकर आने वाले दिनों में खरीदारी और बढ़ने की संभावना है. वहीं ग्राहकों का कहना है कि मकर संक्रांति पर्व पर तिलकुट, चूड़ा और दही का विशेष महत्व होता है, इसलिए लोग पहले से ही पर्व की तैयारी में जुट गये हैं. बाजारों में बढ़ती भीड़ से पर्व का उत्साह और उमंग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel