बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की रात आरपीएफ जवानों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जाये जा रहे विदेशी शराब बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा आरपीएफ व सीडीपीएस के द्वारा ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस (15743) ट्रेन में छापेमारी की. टीम का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने किया. टीम में सीडीपीएस के एएसआइ रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल इमरान हुसैन, कॉन्स्टेबल बीके वर्मा, कॉन्स्टेबल बी के यादव के अलावे आरपीएफ पोस्ट बरहरवा से एएसआइ सुरेश पासवान, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार साह शामिल रहे. ए कोच संख्या एस-7 में चेकिंग के क्रम में बाथरूम से दो बैग संदिग्ध स्थिति में पाये गए. जिसे खोले जाने पर उसमें से 13 हजार 130 रुपये की 101 पीस ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की के पाउच व 11 हजार 700 रुपये की इंपीरियल ब्ल्यू की 18 बोतलें बरामद हुई. सभी विदेशी शराब को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया. जिसके बाद जब्त शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग साहेबगंज को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है