बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क अंतर्गत सोनाजोड़ी पुल के समीप एक टेंपू व हाइवा की टक्कर से तीन वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई. वहीं, टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टेंपू बरहेट से कदमा की ओर जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा से सोनाजोड़ी मोड़ के समीप टक्कर हो गयी. घटना में टेंपू में सवार छुछी गांव निवासी रुखसाना बीबी (45) गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं, उसके गोद में सवार तीन वर्षीय उसके पुत्र अजमीर अंसारी की मौत हो गई. इसके अलावा टेंपो में सवार सनमनी गांव निवासी गोलिया पहाड़िया (26), कुसमा गांव निवासी नूरजहां बीबी (65) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया. जहां डॉ बबलू कुमार ने प्राथमिक उपचार किया तथा सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है