9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरायी, युवक की मौत, दो रेफर

बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचरण मोड़ के पास हुई घटना

साहिबगंज.बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचरण मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कूटी असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर पड़ी. हादसे में सवार तीन युवक घायल हो गये. सूचना पाकर बोरियो पुलिस मौके पर पहुंची. घायल तीनों युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने तीनों युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक मो आरिफ पिता मोहम्मद दुलारा साकिन रसूलपुर दहला की मौत हो गयी, जबकि एलसी रोड निवासी युवक मो चांद व रसूलपुर दहला निवासी युवक मो फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गये. चांद की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है. वही फुरकान को पेट, सीना, गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी है. चांद का इलाज भागलपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले को लेकर मो फुरकान ने बताया कि स्कूटी की गति तेज थी. अचानक गड्ढा में जाने के कारण स्कूटी असंतुलित होकर डिवाइडर से जाकर टकरायी. इसके बाद सभी पुल के नीचे गिर गये, जबकि मैं झाड़ी में अटक गया था. बताया कि गिरते ही सबसे ज्यादा चोट आरिफ को आयी थी. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस पहुंची थी. युवकों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. माेबाइल दुकान में काम करता था आरिफ

आरिफ की मौत की खबर से अस्पताल और मुहल्ले में मातम छा गया. जैसे ही लोगों को जानकारी मिली, बड़ी संख्या में परिचित अस्पताल पहुंचे. अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शव देखते ही पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. बार-बार कहने लगे कि बेटा उनका सबसे बड़ा सहारा था. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके दो भाई हैदराबाद और कोलकाता में रहते हैं, जबकि घर की जिम्मेदारी आरिफ निभाता था. वह बादशाह चौक स्थित मोबाइल दुकान में काम कर परिवार चलाता था. शांत और मिलनसार स्वभाव वाले आरिफ की अचानक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक और गम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel