तीनपहाड़. थाना क्षेत्र के बाबूपुर में तीनपहाड़ पुलिस के साथ झड़प के बाद वाहन का शीशा तोड़ा बदमाशों ने तोड़ दिया है. कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की रात्रि को तीनपहाड़ पुलिस बाकुडी से गश्ती कर आ रही थी. इसी दौरान बाबूपुर मोड़ में कुक युवक खड़ा था. पुलिस को देख गली-गलौज करने लगा. इस पर पुलिस ने वाहन रोक कर पूछा तो और गाली-गलौज करने लगा. हाथापाई पर उतारू हो गया. इसकी सूचना तीनपहाड़ प्रभारी को दी गयी. तब तक युवकों और गांव की महिलाएं ने लाठी और पत्थर चलना शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिस कर्मी को चोट आयी है. पुलिस वाहन का शीशा को तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने वाहन छोड़ कर वहां से हट गयी. थाना प्रभारी के पहुंचने पर सभी लोग भाग गये. थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने वरीय अधिकारी घटना की जानकारी दी. वरीय अधिकारी के आदेशानुसार तीनपहाड़ थाना, राजमहल थाना, तालझारी थाना और राधानगर थाना की पुलिस पहुंची. बाबूपुर चौक खाली था. इस मामले को लेकर एसआइ नारद गहलौत के बयान पर तीनपहाड़ थाने में कांड संख्या 51/25 दर्ज किया गया है. जनार्दन महतो, उर्मिला देवी समेत 10 नामजद व 165 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा केस दर्ज कर लिया गया है. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

