पतना
बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर डाहूजोर मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर सवारियों से भरे एक टेंपो व पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, टेंपो चालक सहित सात लोग घायल हो गये. जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. शनिवार की दोपहर करीब 1:15 बजे सवारी लेकर बरहरवा की ओर आ रहा टेंपो (जेएच18पी 0191) डाहूजोर मोड़ के पास गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठा रहा था. इसी दौरान बरहरवा की ओर से ओवरलोड सामान लेकर बरहेट की ओर जा रही पिकअप वैन (जेएच04डी 4301) से टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे टेंपो का अगला हिस्सा दब गया. दुर्घटना में टेंपो में सवार सभी सवारी घायल हो गये. जिसमें से 4 व्यक्ति पूरी तरह लहुलूहान होकर सड़क पर चीखने-चिल्लाने लगे. चीख सुनकर स्थानीय दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही टेंपो में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला एवं मामले की जानकारी तत्काल रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव को दी. दुर्घटना में बरहेट पेटखासा निवासी टेंपो चालक नयन कुमार (20), रोबी बागती (42), जितेंद्र बागती (32) व उसकी पत्नी सोनिया देवी (27) एवं 8 माह का पुत्र, छोटा तेगड़ा निवासी रमकी पहाड़िन (34) व उसका 2 साल का बेटा मोहन पहाड़िया, बरहरवा बिंदुपाड़ा निवासी पोद्दा देवी (50) घायल हो गये. वहीं, बुरी तरह घायल हुये पेटखासा निवासी रोबी बागती को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के पश्चात पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया. रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त दुर्घटना में एक की मौत हो गई है. मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कागजी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

