19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दो महिला कर्मियों से शोकॉज

डॉक्टर पर भी नजर रखी जाएगी

साहिबगंज. सदर अस्पताल के डीएस डॉ देवेश कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान ओपीडी वार्ड में बीपी शुगर की जांच रूम में दो महिला कर्मी नदारत पायी गयी. उन्हें शोकॉज करने का निर्देश दिया गया. फिर महिला प्रसव वार्ड के ड्यूटी रूम का निरीक्षण किया. महिला डॉक्टर का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया गया. वहीं अल्ट्रासाउंड वार्ड के बाहर कुछ मरीज व मरीज के परिजन हंगामा कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान हंगामा सुनकर डीएस मरीज के पास पहुंचे तो अर्जुन नगर के विनय कुमार पंडित और एलसी रोड के मोहम्मद शाहिद ने कहा कि 9 बजे से हम लोग भूखे पेट बैठे हैं. अभी तक अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर नहीं आए हैं. वहीं तुरंत डॉ देवेश कुमार ने चिकित्सक को फोन कर तुरंत अस्पताल पहुंचने को कहा. फिर हंगामा को शांत करते हुए कहा कि अल्ट्रासाउंड वार्ड को बहुत जल्द यहां से हटाकर वेयर हाउस के नीचे शिफ्ट किया जाएगा ताकि मरीज के साथ-साथ डॉक्टर पर भी नजर रखी जाएगी कि डॉक्टर समय से आ रहे हैं या नहीं. डीएस ने कहा कि चार नयी बेड साइज ईसीजी मशीन लगायी जाएगी. इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक अमन कुमार पांडे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel