बरहरवा. प्रखंड के बरहरवा, पतना व कोटालपोखर भाजपा मंडल की ओर से शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की एतिहासिक सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के बरहरवा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता उर्फ विक्की, पतना मंडल अध्यक्ष कुणाल किशोर मंडल व कोटलपोखर मंडल अध्यक्ष बापी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. तिरंगा यात्रा बरहरवा स्टेशन परिसर से शुरू हुई. जो मेन रोड होते हुए हनुमान मंदिर तक पैदल पहुंचने के बाद मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गयी. जो झिकटिया, पलटनिया रोड, पतना चौक, पतना ब्लॉक होते हुए पतना चौक स्थित हनुमान मंदिर में समाप्त हुई. अवसर पर बरहरवा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता उर्फ विक्की ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सभी देशवासियों को अपनी साहसिक सेना पर गर्व है. वहीं, ललिता पासवान ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी शक्तिशाली है. अब देश किसी भी आतंकी हमले को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर छट्टूलाल साह, रविंद्र भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है