14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा-भागलपुर के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी, 129.5 किलोमीटर बिछेगी पटरी

4509 करोड़ की आयेगी लागत, फाइल नीति आयोग के पास

साहिबगंज भागलपुर-बरहरवा तीसरी व चौथी रेल लाइन को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब रेलवे के नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने भी हरी झंडी दिखा दी है. फाइल नीति आयोग को भेज दी गयी है. मंजूरी मिलने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस व कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. रूट पर चार पटरियां हो जाने के बाद ट्रेनों की आवाजाही सुगम हो जायेगी. ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि के साथ बीच रास्ते में ट्रेन रोककर दूसरी को आगे बढ़ाने का झंझट खत्म हो जायेगा. 129.2 किलोमीटर पटरी बिछाने के लिए सर्वे का काम 2022 से शुरू हुआ था. योजना 4509.32 करोड़ की है. अभी तक मालदा से भागलपुर होते हुए किउल तक दो पटरी बिछी है. जाहिर है तीसरी व चौथी पटरी बिछने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी. भागलपुर से बरहरवा जाने में तीन घंटे से अधिक समय लग जा रहा है. इस समय में कमी आयेगी और रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. अभी तक इस रूट में अगरतला राजधानी से लेकर विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्र मेल समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड 110 तक रहती है. इसमें वृद्धि होगी. कोट कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद. रियोजना पर काम शुरू होगा, काम पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सुगम हो जायेगी. यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के प्रति सतत प्रयत्नशील है. शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम, मालदा होली से पहले ट्रेनें फुल, स्पेशल ट्रेन पर टिकी निगाहें साहिबगंज. होली नजदीक आते ही बड़े शहरों में काम करने वाले लोगों का अपने घर लौटना तेज हो गया है. झारखंड और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, मुंबई, सूरत, चेन्नई व कोलकाता से चलने वाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें पहले से ही फुल हैं. स्लीपर और थर्ड एसी में टिकट बुकिंग खुलते ही रिग्रेट दिख रहा है. 4 मार्च को होली और विवाह के मुहूर्त शुरू होने से दबाव और बढ़ गया है. कई ट्रेनें रद्द होने से परेशानी बढ़ी है. यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel