साहिबगंज. रामनवमी के पावन अवसर पर सोमवार को नवयुवक व्यायामशाला गुल्लीभट्ठा से अखाड़ा जुलूस यदु माेड़ तक निकला, जो विभिन्न मोहल्लों से होकर वापस अपने स्थान पर पहुंचा. जुलूस के दौरान राम भक्त प्रभु राम की भक्ति में लीन थे. जय श्री राम के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा. जुलूस यदु मोड़ से निकलकर पूर्व गर्ल्स हाइस्कूल के रास्ते गोपालपुल पहुंचा. गोपालपुल से महाजन पट्टी, गुड बाजार से होकर भुसी मोड़ से सीधे गांधी चौक पहुंचा. वहां से बाटा रोड नया सड़क से एलसी रोड रोड, बादशाह, सब्जी मंडी, चौक पटेल चौक पहुंचा. इसके बाद पुन: वापस अपने स्थान पर पहुंचा. व्यायामशाला के सदस्य लाठी खेले. इधर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने बांस से बैरिकेडिंग कर रखी थी, जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो. रूट चार्ट के हिसाब से चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवानों को भी मुस्तैद किया गया था, जिसकी देखरेख सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, एसडीओ अमरजॉन अकाइंड, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा कर रहे थे. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता लगातार पेट्रोलिंग गश्ती कर रहे थे. मौके पर सचिव मिथुन रजक, विक्रम कुमार, गौरव कुमार, विनय कुमार, सुनील मंडल, महेन्द्र, सौरभ कुमार सहित दर्जनों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

