प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर में 27 फरवरी को बरामद हुई महिला के शव की पहचान आखिरकार पुलिस ने कर ली है. मृतका का नाम रसो देवी था, जो साउथ कॉलोनी के नाच घर के पास बनी झोपड़ी में निवास करती थी. उसकी पहचान उसके पुत्र कारू डोम और गोतनी रीना देवी ने की. नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक सह जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए सिविल ड्रेस में टाइगर मोबाइल को तैनात किया गया था. जांच के बाद शनिवार को मृतका की पहचान हो पाई. रसो देवी हटिया और आसपास के इलाकों में प्लास्टिक और लोहा चुनकर अपना जीवन यापन करती थी. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा. रसो देवी अपने पीछे पांच पुत्रों को छोड़ गई हैं. उनके पति का पहले ही देहांत हो चुका था. मूल रूप से वह पीरपैंती के बखिया दियारा की रहने वाली थीं, लेकिन पति के निधन के बाद साहिबगंज आकर बस गई थीं. परिजनों का कहना है कि रसो देवी शराब की आदी थीं और दिन में कई बार गोराबाड़ी हाट जाकर शराब पीती थीं. पुलिस अब इस पहलू को भी ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है. जहां महिला का शव मिला, वहां से लेकर इलाके में शराब बिक्री के अड्डों तक, हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है