साहिबगंज. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ देश भर में शांतिपूर्ण तरीके से काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया गया है. रोजेदारों ने संशोधन बिल को लेकर सरकार पर शंका पैदा करने का आरोप लगाया है. मौलाना मुफ्ती अंजर हुसैन काशमी ने बताया कि वक्फ की जमीन सिर्फ मुसलमान की ही नहीं बल्कि हिंदू ईसाई सिख पारसी एवम जैन सभी धर्मों के धार्मिक संपत्ति आती है, जिसका संरक्षण के लिए संविधान ने हमें अधिकार दिया है कि संपत्ति का कोई भी मालिक नहीं बन सकता है, न ही कोई संस्था, न ही कोई व्यक्ति विशेष और न ही सरकार इसकी मालिकाना हक जता सकता है. यह वक्फ की संपत्ति समाज के हित और दबे कुचले की भलाई के लिए दान में दी जाती है. ऐसी संपत्ति से देश बहुत लाभान्वित हुआ है. इसका फायदा सभी समाज और संप्रदाय में देखने को मिल रहा है. बिल के जरीये से इस संपति को सरकार अपने तरीके से इस्तेमाल करना चाह रही है, जो बर्दाश्त के लायक नहीं है. हम सभी इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं. युवा संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मो शाह कमर मुर्शाद के नेतृत्व में शहर के हबीबपुर में काला बिल्ला लगा कर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराया. मौके पर रशीद, इमाम, अदनान जमा, मानो, लुल्लुल, सोनू, साहेबा, दानिश, अख्तर,समीर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

