साहिबगंज. पितृ पक्ष पर बिजली घाट, सीढ़ी घाट, पुरानी साहिबगंज, ओझा टोली घाट पर लोग सोमवार को तर्पण करनेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय गंगा घाट पर अधिक संख्या में लोग पितरों का तर्पण करते दिखे. शहर के बिजली घाट पर ही अधिकांश लोग तर्पण आदि करने आते हैं. यहां पर कई पुरोहित सुबह से लोगों को तर्पण करायें. सोमवार से क्षेत्र के विभिन्न नदी-तालाब में पहुंच कर अपने पितरों को याद कर तर्पन किया. मान्यता है कि पितृपक्ष में पितरों तर्पण करने पर पितृ संतुष्ट होते हैं. पितृ प्रसन्न होने पर धन, वैभव यश व परिवार को शांति प्रदान करते हैं. पंडित जगदीश शर्मा व पंकज पांडेय ने कहा कि द्वितीया श्राद्ध मंगलवार, तृतीय श्रद्धा बुधवार, चतुर्थी श्राद्ध गुरुवार, पंचमी श्राद्ध शुक्रवार, षष्ठी श्राद्ध शनिवार, सप्तमी श्राद्ध रविवार, अष्टमी श्राद्ध सोमवार, नवमी श्राद्ध मंगलवार, दशमी श्राद्ध बुधवार, एकादशी श्राद्ध बुधवार, द्वादशी श्राद्ध गुरुवार, अयोदशी श्रद्धा शुक्रवार, चर्तुदशी श्राद्ध शनिवार 20 सितंबर को होगा. अमावस्या श्रद्धा व पितृ विसर्जन रविवार 21 सितंबर को मामा पक्ष का श्राद्ध मध्याह्न 12 बजे के बाद ब्राह्मण भोजन का प्रावधान है. पूर्णिमा का श्राद्ध 7 सितंबर को किया जाना है. तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

