12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

साहिबगंज

मुफस्सिल पुलिस ने देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 100/25 व आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी आरोपी लालबथानी, रामावतार टोला निवासी रंजीत महतो किशन प्रसाद पुल के पास शराब पी रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. तलाशी लेने पर उसकी बायीं कमर से देसी कट्टा व दाहिने कमर में दो कारतूस बरामद हुआ. आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर को रंजीत महतो ने अपने चार साथियों के साथ विष्णु कुमार को जान मारने की नीयत गोलीबारी की थी. मामले में वादी लीला देवी पति जगदेव महतो ने एफआइआर दर्ज कराते हुए पुत्र विष्णु कुमार को जान मारने की नीयत से फायरिंग करने का रंजीत व अन्य चार लोगों पर आरोप लगाया था. कांड में घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया था. आरोपी रंजीत महतो (42) पर नगर थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को मारपीट को लेकर कांड संख्या 129/2007 दर्ज किया गया था. मौके पर थाना प्रभारी अनीश कुमार, उमाकांत ओझा, केशव मालाकार, रवींद्र कुमार सिंह, बिजेंद्र कुमार सिंह व पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel