बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य पथ के सोनाकड़ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर विरोध भी जताया. मृतक की पहचान श्यामनगर गांव निवासी सिराजुल अंसारी पिता सुझारुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. लोगों ने बताया कि सिराजुल कोटालपोखर बाजार गया हुआ था. मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था. बुधवार की देर संध्या सोनाकड गांव के अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं, सिराजुल की बाइक भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेजा. जहां डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. संबंध में कोटालपोखर पुलिस परिजनों की शिकायत पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है