देवघर/साहिबगंज . नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के पीछे फिल्टरेशन तालाब में शनिवार को सिविल इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन मरांडी (24 वर्ष) का शव पुलिस ने बरामद किया है. आर्यन का शव तालाब के किनारे मिला है. मृतक की मां प्रेमलता टुडू ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर बेटे की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसका शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. नंदन पहाड़ तालाब में आर्यन का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक का शरीर पेट के बल पानी में तैर रहा था. आर्यन मूल रूप से देवीपुर थाना क्षेत्र के झुंडी गांव का रहनेवाला है और उसके पिता सुरेश मरांडी साहेबगंज कोर्ट में एपीपी हैं. मृतक की मां सहित परिवार नंदन पहाड़ के समीप डिवाइन पब्लिक स्कूल के बगल गली में घर बनाकर वर्ष 2008 से ही रहते हैं. आर्यन चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. वह होली की छुट्टी में ही घर आया था. परिजनों के अनुसार, वह 10 अप्रैल की देर शाम करीब सात बजे घर से किताब लेने व फॉर्म भरने की बात कहकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा. इस संबंध में उसकी मां हेमलता टुडू ने बेटे के गायब होने का सनहा भी नगर थाने में दर्ज कराया था. बेटे के खोजबीन के लिए उसके पिता एपीपी सुरेश मरांडी ने शुक्रवार को एसपी से मिलकर गुहार भी लगायी थी. इसी बीच शनिवार सुबह नंदन पहाड़ के फिल्टरेशन तालाब में उसकी लाश मिल गयी. मां ने कहा: कॉलेज से आता था तो स्थानीय लड़के उसे ले जाते थे घुमाने : नगर थाना को दी गयी शिकायत में मां प्रेमलता ने जिक्र किया है कि बेटा आर्यन जब-जब इंजीनियरिंग कॉलेज चाईबासा से देवघर नंदन पहाड़ स्थित आवास आता था तो कुछ स्थानीय लड़के उसे साथ घुमाने ले जाते थे. उन लड़कों को देखकर पहचान जाने की बात कही है. नगर थाने की पुलिस से मामले का खुलासा कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. पिता ने पुलिस से कहा कि आर्यन का मोबाइल गायब है, जिसकी जांच करने पर मामले में सुराग मिल सकता है.
लेटेस्ट वीडियो
साहिबगंज कोर्ट में कार्यरत एपीपी के पुत्र का शव देवघर के नंदन पहाड़ तालाब से बरामद, हत्या की आशंका
10 अप्रैल की रात से था गायब
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
