11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिर्जाचौकी में निकली खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा, लगे जयकारे

शिव परिवार व बजरंगबली की निकली झांकी

मंडरो. मिर्जाचौकी हाट परिसर से खाटू श्याम परिवार के भल्टू चौधरी के नेतृत्व में व सुनील चौधरी की उपस्थिति में सोमवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गयी. सर्वप्रथम महादेववरण शिव मंदिर परिसर पहुंच शिव व माता पार्वती की दर्शन करने के बाद मिर्जाचौकी बाजार, रेलवे फाटक, गांधीनगर, उत्तरी महादेववरण, रेलवे स्टेशन रोड, चौधरी पट्टी, महादेववरण गांव और लोहरपट्टी, नीमगाछी, गांधीनगर व रेलवे हाट और मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन तक भ्रमण कराते हुए पुन: पूजा स्थल तक पहुंच कर पद यात्रा को संपन्न कराया. खाटू श्याम परिवार की ओर से पहले से ही सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी थी. दो दिनों का खाटू श्याम नरेश की भव्य आयोजन को लेकर सोमवार को हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने निशान यात्रा निकाली. इसमें भगवान शिव, माता पार्वती एवं बजरंगबली की झांकी निकाली गयी, जो निशान यात्रा में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. युवा व युवतियों ने झांकी से लोगों का मन मोह लिया. आयोजनकर्ता भल्टू चौधरी ने कहा कि मंगलवार को खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. संध्या में भंडारा का आयोजन होगा. इसमें पांच हजार श्रद्धालु शामिल होंगे. आयोजन को सफल बनाने में सुनील चौधरी, भल्टु चौधरी, बालेश्वर प्रसाद भगत, मुकेश जायसवाल, पशुपतिनाथ चौधरी, गुप्तेश्वर सोनी, प्रमोद जायसवाल, गोलू चौधरी, संतोष कुमार समेत ग्रामीण लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel