बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के परिसर में बुधवार को वर्ष 1985 मैट्रिक बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विद्यालय के तत्कालीन शिक्षक जगदीश प्रसाद साह शामिल हुए. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार एवं शिक्षक पुष्कर आनंद ने मुख्य अतिथि एवं 1985 बैच के विद्यार्थियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ा कर किया. मिलन समारोह में आये लोगों ने समारोह का भरपूर आनंद लेते हुये गुजरे दिनों को याद किया और अपने पुराने फोटो के साथ अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम में 1985 बैच के विद्यार्थी और मालदा डिवीजन के सीनियर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार साह, बरहरवा स्टेशन प्रबंधक गोपाल साहा, एयरोनॉटिक्स इंजीनियर मोहम्मद फैसल हुसैन, बिहार राज्य के सीतामढ़ी के जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र, व्यवसायी राजकुमार, उत्तम भगत, दीनानाथ भगत, केदार मुखर्जी, किशोर गुप्ता, रतुल सिंह, मनोज गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ उर्फ पांचू सिंह के अलावे सहदेव रविदास, बलदेव भगत, प्रभाकर कुमार, रूपक घोष, दीपक भगत, रीता भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

