साहिबगंज. कॉलेज में गुरुवार को छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज के सिस्टम से नाराज होकर कॉलेज के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया. वहीं कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारा लगाये गये. वहीं सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने भी महाविद्यालय पहुंचकर छात्रों की समस्याएं सुनी. नाराज छात्र बीएड की मान्यता रद्द होने से नाराज हैं. वहीं कॉलेज के विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी प्राचार्य रहे डॉ अनिल कुमार को मांग पत्र सौंपा. विद्यार्थियों का साफ कहना है कि कॉलेज की लचर व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कॉलेज प्रशासन को इससे कोई लेना-देना नहीं है. बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द हो गयी है. कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. गर्मी में विधायक निधि से बना टंकी कई महीनों से बंद पड़ा है. शौचालय गंदा रहता है और शिक्षकों की भी कमी है. कक्षाएं नियमित रूप से संचालित नहीं होती है. स्नाकोत्तर नामांकन में गड़बड़ी हुई है. नाराज छात्रों ने साफ कह दिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, कॉलेज में ताला बंद रहेगी. कॉलेज बंदी के कारण कॉलेज में गुरुवार को इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने बताया कि छात्रों की जो मांगें हैं, महाविद्यालय प्रशासन के अलावा यूनिवर्सिटी स्तर पर रखा जाएगा. जल्द ही इन समस्या का समाधान किया जाएगा. आदिवासी कल्याण छात्रावास के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक मांग पूर्ण नहीं होती है, तब तक तालाबंदी करेगे.छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है