10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधवा में रामनवमी पर अखाड़ों से निकला भव्य जुलूस

विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा मुस्तैद, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

उधवा. उधवा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रविवार को रामनवमी बड़े धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया. जानकारी के अनुसार, उधवा, फुदकीपुर, श्रीधर दियारा, कटहलबाड़ी, बेगमगंज, राधानगर, चांदशहर, केलाबाड़ी, आतापुर, मसना और अमानत दियारा पंचायतों समेत कई इलाकों में बजरंगी बली मंदिर और घरों में पूजा अर्चना की गयी और बजरंगबली की ध्वजारोहण की गयी. पूर्वी उधवा पंचायत के उद्धवमुनि आश्रम से सैकड़ों लोग रामनवमी जुलूस में शामिल हुए. जुलूस जंगलपाड़ा, कचहरी घाट, सोमवारी हाटपाड़ा, पाकीजा मोड़, उधवा चौक होते हुए मोहनपुर चौक तक गया. वहीं अमानत दियारा पंचायत में भी जुलूस निकाला गया. दक्षिण बेगमगंज रामनवमी अखाड़ा समिति ने सीताराम टोला हनुमान मंदिर से जुलूस निकाला, जो उत्तरी बेगमगंज के विभिन्न गांवों से होते हुए बसाक टोला, मीरनगर और राधानगर दुर्गा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान भक्तों ने “जय श्री राम ” और “हर-हर महादेव ” के नारे लगाये. रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे. उधवा, बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी और राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया और जुलूस सफलतापूर्वक निकाला गया. मौके पर अंचल निरीक्षक सह दण्डाधिकारी दारा पासवान, मोहिबुर रहमान, अशोक पाल, सत्यप्रकाश, सुशील मरांडी, एसआइ हसनैन अंसारी, अनिल कुमार, पंकज दुबे, शिवानंद प्रसाद, एएसआइ सुनील मेहता, कान्हू मुर्मू, श्रीलाल हांसदा, संजय कुमार यादव, अर्जुन प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel