25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में होगा कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का समापन, हुल दिवस पर बरहरवा से पंचकठिया क्रांति स्थल तक निकलेगी मोटरसाइकिल रैली

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मुख्य रूप से रहेंगे मौजूद

बरहरवा. पाकुड़ विधायक निसात आलम के इस्लामपुर स्थित आवास पर गुरुवार को कांग्रेसियों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम उपस्थित हुए. बैठक में प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने बताया कि 28 जून को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित अन्य कांग्रेस के नेता पाकुड़ पहुंचेंगे. यहां संविधान बचाओ रैली का समापन होगा. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 29 जून को सुबह पाकुड़ से निकलकर लिट्टीपाड़ा, धरमपुर मोड़ होते हुए बरहरवा के बिंदुधाम रोड स्थित निशा मैरिज हॉल में आदिवासी एवं मूलवासी युवाओं से वार्ता करेंगे. उसके बाद शाम में साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रखंड कमेटी तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूती को लेकर बैठक करेंगे. उनका रात्रि विश्राम निशा मैरिज हॉल में ही होगा. 30 जून की सुबह 7 बजे सभी अतिथि कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकालते हुए बरहेट के शहीद स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे. यहां पर वीर शहीद सिदो-कान्हू को नमन करेंगे और वहां से सभी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के साथ भोगनाडीह पहुंचेंगे. यहां पर सिदो-कान्हू पार्क में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात कर रवाना हो जाएंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मो. नसीरुद्दीन, कमल आर्य, मोफक्कर हुसैन, हजरत अली, अहदक हुसैन, मोरसलिम खान, अब्दुल कादिर, शमशेर खान, काजल, रफीक, सहित प्रदेश के पदाधिकारी, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel