19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा के आदर्शों पर चलकर समृद्ध और सक्षम झारखंड के निर्माण में काम कर रही राज्य सरकार

उधवा में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती वर्ष, बोले विधायक

साहिबगंज

झारखंड राज्य स्थापना के 25वें वर्ष (रजत जयंती) एवं बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को सिदो-कान्हू सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों विधायक बोरियो धनंजय सोरेन, नगर परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू, डीसी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास तथा अपर समाहर्ता गौतम भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. विधायक ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती वर्ष मनाया जाना झारखंडवासियों के लिए गर्व का विषय है. इस अवसर पर राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड अपनी 25 वर्षों की यात्रा में तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. उन्होंने घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता ने विकास और काम की राजनीति को चुना है. जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है. आज ही के दिन हमारे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपने लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. डीसी हेमंत सती ने झारखंड की 25 वर्ष की उपलब्धियों, संघर्ष और विकास-यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अवसर केवल उत्सव का नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी विरासत एवं भविष्य की दिशा तय करने का भी है. बताया कि वर्ष 2000 में राज्य का बजट लगभग 6–7 हजार करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष नज़रुल इस्लाम, झारखंड आंदोलनकारी रंजीत साहा, अवधेश कुमार, अरविंद कुमार, सहित अन्य को सम्मानित किया गया. सभी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

134 करोड़ की नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण

कार्यक्रम के दौरान विधायक, जिप अध्यक्ष और डीसी हेमंत सती के कर कमलों से 134 करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में 230 योजनाओं का शिलान्यास और 129 का उद्घाटन किया गया, जिनकी कुल लागत 12217.811 लाख (लगभग 122 करोड़) रुपये है. एसडीओ अमर जॉन यानी, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, डीइओ डॉ. दुर्गानंद झा, डीएसई कुमार हर्ष, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel