साहिबगंज. दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पंडाल निर्माण में मानकों का पालन करने व सरकारी गाइडलाइन के तहत ही पंडाल बनवाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. पंडाल की ऊंचाई इतनी होनी चाहिए कि सड़क से बड़े वाहन आसानी से प्रवेश कर जाए. पंडाल सिंथेटिक कपड़ों का बिल्कुल नहीं बनना चाहिए, पंडाल के आसपास बिछाए जाने वाले बिजली के तार रास्ते में बिल्कुल नहीं लटकना चाहिए. पंडाल के सामने दीवार पर मोटे अक्षरों में अग्नि सामान विभाग कार्यालय का नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा. पंडाल में फायर एक्सटिंग्यूसर मुख्य गेट के अलावा बीच में भी रखना अनिवार्य है., जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि पंडाल बनाने के मानकों को वरीय अधिकारियों द्वारा जारी कर दिया गया है. जिसका पालन अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

