30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया टोला में दो साल से बिजली नहीं, ग्रामीण परेशान

कुछ लोग नया घर भी बना रहे हैं.

उधवा

प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत नया टोला में दो पिछले दो वर्षों में अब तक बिजली आपूर्ति नहीं पहुंच पायी है. वहां के ग्रामीण सोलर लाइट के माध्यम से अपने घरों को रौशन करते हैं. जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित पूर्वी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत नया टोला में करीब 30 घर है. बताया जाता है कि यह घर करीब दो वर्षों में बना है. कुछ लोग नया घर भी बना रहे हैं. ग्रामीण फरीद शेख, इसराइल शेख, असीर शेख, बादसू शेख, मुस्ताक शेख, शहाबुद्दीन शेख बताते हैं कि उनलोगों का घर पहले बानू टोला चुआर में था. प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आने से घर ढह जाता था. विवश होकर उनलोग दो साल पहले यहां घर बनाकर रह रहे हैं. पर बिजली आपूर्ति नहीं होने से नुकसान होता है. बच्चों का पठन-पाठन, गर्मियों में परेशानी, मोबाइल चार्ज समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विभाग को जानकारी दी गयी है. पर अब तक यहां बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है. जेइ चंदन कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द कार्य शुरू हो जायेगा. इसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel