16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा समाज को शिक्षित, जागरूक व संवेदनशील बनाने का माध्यम : प्रबीर सिंह

मॉडल कॉलेज राजमहल में एसकेएमयू का धूमधाम से मना स्थापना दिवस

राजमहल

मॉडल कॉलेज राजमहल में शनिवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के 34वें स्थापना दिवस अवसर पर विविध शैक्षणिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रंगोली, पेंटिंग, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता हुई. साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रबीर सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने उच्च शिक्षा के ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डाला. कहा कि शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि समाज को शिक्षित, जागरूक और संवेदनशील बनाने का माध्यम भी है. उन्होंने विद्यार्थियों से ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के इतिहास, स्थापना के उद्देश्य व संताल परगना में उच्च शिक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. भाषण प्रतियोगिता में जैनब आर. ने प्रथम, नीलिमा ने द्वितीय तथा श्यामल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, निबंध लेखन में चांदनी कुमारी-प्रथम, नीतू कुमारी-द्वितीय एवं नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. पेंटिंग में किरण ने प्रथम, मशर्रत जहाँ ने द्वितीय तथा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम नूपुर, इशिता एवं रिमी चौधरी द्वितीय स्थान पर रहीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुजीत मंडल को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी घोषित किया गया. महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ रणजीत ने कहा कि हिंदी राष्ट्र मंडल से सोशल मीडिया तक वैश्विक संपर्क भाषा बन चुकी है. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार ने हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व, उसके संवैधानिक स्थिति एवं आधुनिक युग में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रमजान अली ने किया. समापन पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी प्रदान कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel