1001 कन्याओं व महिलाओं द्वारा निकाली जायेगी कलश शोभायात्रा प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा प्रखंड के पास कुशवाहा टोला में पूज्यपाद जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य के 77वें जन्मोत्सव के अवसर पर 10 से 18 जनवरी तक नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर समिति द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में हैं. समिति अध्यक्ष धीरेंद्र महतो ने बताया कि कथा का वाचन पूज्य सुभाष शास्त्री महाराज द्वारा किया जायेगा, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन, मर्यादा, भक्ति व आदर्शों का संगीतमय प्रवचन होगा. कथा की शुरुआत 10 जनवरी को प्रातः 7 बजे 1001 कन्याओं व महिलाओं की भव्य कलश शोभायात्रा से होगी. प्रतिदिन संध्या चार बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगी. नौ दिनों में रामचरित्र मानस महिमा, शिव-पार्वती विवाह, राम जन्म, सीता-राम विवाह, वन गमन, भारत व शबरी चरित्र, लंका दहन एवं राम राज्याभिषेक का वर्णन होगा. समापन 18 जनवरी को हवन व भंडारे के साथ होगा. समिति ने नगरवासियों से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

