साहिबगंज
बड़ा दिन क्रिसमस एवं नववर्ष 2026 के आगमन को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर तथा आसपास के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है. इस पहल का उद्देश्य पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है. नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सफाई प्रभारी शिवहरि एवं उनकी टीम द्वारा नियमित रूप से पिकनिक स्थलों की सफाई करायी जा रही है. इसके लिए नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मियों की विशेष टीम गठित की गयी है, जो कचरा हटाने, झाड़ियों की कटाई, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बैठने की जगहों को दुरुस्त करने का कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि कचरा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था के लिए पिकनिक स्थलों पर डस्टबिन की संख्या बढ़ायी जा रही है, ताकि पर्यटक स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग कर सकें. इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से साइन बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं. नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं भीड़ प्रबंधन के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर परिषद ने आम नागरिकों से अपील किया है कि वे पिकनिक के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, प्लास्टिक के उपयोग से बचें और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. नगर परिषद का लक्ष्य है कि शहरवासी बड़े दिन और नववर्ष 2026 का स्वागत स्वच्छ, सुरक्षित और आनंदमय वातावरण में कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

