22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

37 पहाड़िया पाये गये मलेरिया पॉजिटिव, एक महिला गंभीर

मंडरो के नगरभिट्ठा में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय, 76 ग्रामीणों के लिये गये सैंपल

मंडरो. पहाड़िया गांव में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने कैंप लगाया, जहां सोमवार को स्कूल के 76 पहाड़िया बच्चों, महिलाओं और पुरुषों का ब्लड सैंपल लिया गया. मलेरिया किट से जांच करने पर कुल 37 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गए. संक्रमित लोगों को दवा देकर इलाज किया गया और सलाह दी गयी कि दवा को अधूरा न छोड़ें, बल्कि पूरा कोर्स समाप्त करें ताकि स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो सके. साथ ही, ग्रामीणों को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया ताकि मलेरिया के संक्रमण से बचाव हो सके. दस पहाड़िया गांवों में कैंप कर रही है टीम नगरभिठ्ठा पहाड़ पर बीमारी के कारण पांच बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर साहिबगंज सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल टीम गठित कर सोमवार को मंडरो प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र देवडार अंतर्गत कुल 10 पहाड़िया गांवों में कैंप के लिए भेजा गया. इन गांवों में नगरभिठ्ठा पहाड़, ऊपर चतरा, गुट्टी बेड़ा, दुमदुमा, छोटा देवडार, बथान, पुसुरगोड़ा, सहारा पहाड़, गोविंदपुर और भोराई पहाड़िया गांव शामिल हैं. इन गांवों में मेडिकल टीम द्वारा कैंप कर मरीजों की खोज एवं जांच की जा रही है. 40 वर्षीय एतवारी पहाड़िन मलेरिया से गंभीर अवस्था में मिली मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत अंतर्गत नगरभिठ्ठा पहाड़ में सोमवार को 40 वर्षीय एतवारी पहाड़िन मलेरिया से गंभीर रूप से पीड़ित पाई गईं. मेडिकल टीम ने ब्लड सैंपल जांच के बाद उन्हें तुरंत सहिया नयनतारा की देखरेख में स्लाइन चढ़ाया और दवा खिलायी. साथ ही, उन्हें सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने और समय पर दवा खाने की सख्त हिदायत दी गयी. नगरभिठ्ठा पहाड़ पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या बसहा पंचायत के नगरभिठ्ठा पहाड़ में रहने वाले पहाड़िया लोगों को मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण किसी भी जरूरी सूचना को पहुंचाने के लिए उन्हें तीन किलोमीटर पैदल पहाड़ से नीचे उतरकर घटियारी गांव या कलाझोर गांव जाना पड़ता है. इससे समय पर सूचना देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नगरभिट्ठा पहाड़ में बीमारी से हड़कंप मंडरो स्वास्थ्य विभाग के एमओ डॉ. साकेत सानू ने बताया कि नगरभिट्ठा पहाड़ में बीमारी के कारण पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने 10 अलग-अलग गांवों में मेडिकल टीम भेजी है, जहां कैंप लगाकर मरीजों की जांच की जा रही है. नगरभिट्ठा पहाड़िया गांव पहुंचे डॉ. साकेत सानू ने बताया कि टीम के द्वारा व्यापक स्तर पर ब्लड जांच की जा रही है. अधिकतर ग्रामीण बुखार और सिरदर्द से पीड़ित हैं, जो मलेरिया के लक्षण दर्शाते हैं. जिन मरीजों में यह लक्षण पाए जा रहे हैं, उन्हें मलेरिया की दवा दी जा रही है, जबकि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को सलाइन चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य कैंप में सीएचओ अनुप्रिया किस्कू, नितिन चतुर्वेदी, एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा, एएनएम शांति लता मुर्मू, सहिया नयन तारा, एमपीडब्ल्यू चंदन कुमार साह और गेनालाल मंडल मौजूद रहे. मंडरो में अब तक 10 लोगों की मौत साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड में पिछले दस महीनों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त 2024 में ही कमलदहा, रंगोकित्ता और बोचाही में एक-एक बच्चे की मौत हुई है. वहीं, नवंबर में फूलोलक्ष्मी में एक महिला की मृत्यु हुई है. वहीं, पिछले 10 दिनों में नगरभिठ्ठा में पांच बच्चों की मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel