साहिबगंज. सदर प्रखंड के महादेवगंज अंबाडिहा पंचायत के अंतर्गत आने वाले कादिर नगर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को यह खबर मिली कि उनके इलाके में बस स्टैंड बनाया जा रहा है. यह सूचना इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीण गंगा पुल के निकट मुख्य सड़क पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण मीणा बीवी का कहना है कि वे किसी भी हालत में अपनी ज़मीन बस स्टैंड के लिए देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमने बड़ी मुश्किल से अपना घर बसाया है. बार-बार सरकार हमारे घर तोड़ने का काम करती है. मीणा बीबी ने यह भी बताया कि तीन-चार दिन पहले कुछ लोग आए और घर के पास चूना डालकर जमीन की मापी की गयी, जब उन्होंने पूछा तो बताया गया कि यहां बस अड्डा बनाया जाएगा. इसी बात को लेकर वे विरोध कर रही हैं. सना बीबी ने बताया कि पहले पुल निर्माण के लिए भी ज़मीन ली गयी थी, अब बस अड्डे की बात कहकर उन्हें फिर से उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे इस ज़मीन पर बस अड्डा बनने नहीं देंगी और इसका पुरज़ोर विरोध करेंगी. ग्रामीण शेख शाहिद ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हमने पाई-पाई जोड़कर अपना घर बनाया है. इससे पहले भी हमें बेघर किया गया था. अब फिर से हमारे घर के पास चूना डालकर मापी की गयी है और कहा जा रहा है कि यहां बस अड्डा बनेगा. यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर हमारा आशियाना उजड़ जाएगा, जिसे हम किसी भी सूरत में होने नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि वे अपनी समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों से मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे. दरअसल, यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब ग्रामीणों में अचानक यह अफवाह फैल गयी कि उनके घर के निकट बस अड्डा बनाया जाएगा. इससे लोग आक्रोशित हो उठे. सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे. उनके हाथों में झाड़ू, बर्तन और अन्य घरेलू सामान के साथ विरोध जता रहे थे. क्या कहते हैं सीओ बस अड्डा बनाने को लेकर महादेवगंज की निकट अंबाडिया कादिर नगर में किसी प्रकार का निर्देश जारी नहीं है और ना ही मुझे कोई विभागीय पत्र प्राप्त हुआ है. मेरे विभाग से किसी प्रकार की मापी नहीं करायी गयी है. बस स्टैंड बनने की बात गलत है. बासुकीनाथ टुडू सीओ ,सदर साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

