15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बने साहिबगंज के ऋतुराज

संवाददाता, साहिबगंज: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में सदर प्रखंड हाजीपुर राजगांव के ऋतुराज पासवान का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ। उनके पिता शिक्षक और मां स्वास्थ्य विभाग में सहिया हैं। ऋतुराज ने मैट्रिक अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जा चौकी से, इंटर, स्नातक व एमएससी मैथ साहिबगंज कॉलेज से किया है और वर्तमान में बीएड की पढ़ाई जारी है। उन्होंने सफलता का श्रेय परिवार को दिया और मेहनत व लगन से सपने पूरे होने की बात कही। उनके चयन पर कॉलेज प्राचार्य डॉ एसआरआई रिजवी, शिक्षक और मित्रों ने उन्हें बधाई दी।

संवाददाता, साहिबगंज.जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हुआ जिसमें सदर प्रखंड हाजीपुर राजगांव निवासी ऋतुराज पासवान का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ. उनके पिता राजकुमार पासवान निजी कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं और मां स्वास्थ्य विभाग में सहिया के पद पर कार्यरत हैं. ऋतुराज ने मैट्रिक अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जा चौकी से, इंटर, ग्रेजुएशन और एमएससी मैथ साहिबगंज कॉलेज से किया है तथा वर्तमान में बीएड की पढ़ाई भी वहीं से कर रहे हैं. सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता, भाई और परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा हो सकता है. उनके चयन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसआर आई रिजवी, शिक्षक और छात्रावास के छात्र नायक विजय रविदास, छात्र सचिव सोनू रजक, छोटू पासवान, छोटेलाल पासवान, अभय कुमार, विष्णु कुमार, अनुरंजन, सुमन, सोनू दास, बजरंगी सहित मित्रों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel