12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने पहाड़िया गांवाें का किया दौरा, सुविधाओं की ली जानकारी

सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

साहिबगंज. गुरुवार को डीडीसी सतीश चंद्रा ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बोरियो प्रखंड के आदरो पहाड़ और अन्य पहाड़िया गांवों का व्यापक दौरा किया. उन्होंने सैकड़ों आदिम जनजाति के पुरुषों और महिलाओं से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी. डीडीसी ने इन गांवों में विभिन्न बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया, जिनमें पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क, आवास, खेल मैदान और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल थीं. उन्होंने पीएम आवास, जनमन योजना, स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम समेत अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की टीम ने पहाड़िया ग्रामीणों के बीच घर-घर जाकर कंबल वितरित किये. इससे प्रशासन की संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना झलकती है. बिचौलियों को खत्म करने की पहल: डीडीसी ने साफ किया कि प्रशासन बिचौलियों की संस्कृति को पूरी तरह खत्म करने में जुटा है, ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी जरूरत के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करें. डीडीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बड़े पैमाने पर फलदार वृक्षारोपण, बांस की खेती और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को आमसभा कर योजनाओं के प्रस्ताव भेजने के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया, जिनमें 6 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर था. डीडीसी ने पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि वे बचे हुए आवासों का कार्य शीघ्र पूरा करवायें. डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान शौचालय निर्माण अधूरा मिलने पर नाराजगी जतायी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदरो में निरीक्षण के दौरान शिक्षक और बच्चों की अनुपस्थिति पर बोरियो अंचल पदाधिकारी पवन कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया. डीडीसी ने पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए बिरसा हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. साथ ही, उन्होंने योजनाओं की विस्तृत सूची प्रस्तुत करने का आदेश दिया. मौके पर पंचायतीराज पदाधिकारी अनिल प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel