तालझारी. प्रखंड के तालझारी प्रधान टोला गांव में शनिवार को संगठन सृजन अभियान – 2025 के तहत साहिबगंज जिला अध्यक्ष चयन को लेकर साहिबगंज तालझारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें मुख्य अतिथि एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु जी, प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बरकत खान प्रदेश सचिव अनिल ओझा और प्रखंड कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. प्रभुजी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक के उपरान्त पर्यवेक्षक ने कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता से वन टू वन मुलाकात कर रायशुमारी ली. मौके पर कलीमुद्दीन, शरफराज आलम, गुडडू अली आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

