बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिंदुपाड़ा पंचायत के बिंदुपाड़ा, चाउलछल्ला और लाधोपाड़ा गांव का भ्रमण सोमवार को पाकुड़ विधायक निसात आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बिजली, पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, म्यूटेशन, चापाकल की खराबी, नाली निकासी व्यवस्था सहित कई मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, महिलाओं ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के बावजूद राशि नहीं मिलने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़ने में आ रही दिक्कतों सहित अन्य समस्याएं साझा कीं. मौके पर जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, नेहाल अख्तर, सुभोजित मिश्रा, अजीत रॉय, मोतिउर अंसारी, खैरुल इस्लाम, सद्दाम शेख, नईम अंसारी, मोहम्मद अंसारी, राहुल अंसारी, अकबर खान, जहरुल खान, बप्पा भट्टाचार्य, शमीमा खातून, दौरान चौधरी, सफीकुल शेख, सूफी शेख सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

