साहिबगंज/मंडरो. मंडरो प्रखंड के बच्चा पंचायत अंतर्गत चार गांवों में लगातार मलेरिया पीड़ित मरीज मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार परसा पहाड़ में प्रत्येक दिन दो से चार मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंडरो मेडिकल टीम एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परसा पहाड़ सहित अन्य चार गांवों में मेडिकल कैंप करते हुए पहाड़िया ग्रामीणों को मलेरिया किट के माध्यम से ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है. इधर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एमटीएस प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि ब्रेन मलेरिया के प्रकोप से पांच पहाड़िया गांवों में मलेरिया मास सर्वे का कार्य एमपीडब्ल्यू एवं गांव की सहिया द्वारा करवाया जा रहा है. इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी शामिल है. ज्ञात हो कि नगरभिठा पहाड़ पर पांच बच्चे की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम हर तरफ से सक्रिय होकर क्षेत्र में लगातार मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव कराते हुए मेडिकल टीम द्वारा सर्वे का भी काम कर रही है. पिछले दिनों लगभग मलेरिया से 20 मरीज पॉजिटिव पाये गये थे. क्षेत्र की सहिया, बाबुपुर परसा में सीएचओ मोहन सिंह जाटव, सहिया देवी पहाड़ीन, जसिंता मरांडी, बारा पीरगोडा में सहिया साथी मेरी मरांडी, सहिया आशा देवी, सरिता हेंब्रम, पीरगोड़ा माको पहाड़ पर एमपीडब्लू अवधेश कुमार, सहिया रूकसर प्रवीण, चांदी पहाड़ीन और तारा पहाड़ पर एएनएम अनुपमा हांसदा, एमपीडब्ल्यू अमित कुमार, सहिया मैसी पहाड़ीन, सुशीला किस्कू शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

