प्रतिनिधि, साहिबगंज. स्वच्छता पखवाड़ा और विशेष अभियान 5.0 के तहत, पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल ने रेलवे पटरियों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया. साहिबगंज में अभियान के 7वें दिन स्वच्छ पटरी अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य रेलवे पटरियों और स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना था. स्टेशन प्रबंधक गुड्डू साह ने पटरियों के किनारे कूड़ा-कचरा रोकने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया. ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विसेज की टीम ने रेलवे ट्रैक से कूड़ा उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

