साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा पचगढ़ तुरी टोला निवासी धीरेन तुरी के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तुरी की मंगलवार शाम गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर 1 बजे गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक के मामा बबलू तुरी ने बताया कि राहुल टोटो चलाता था. मंगलवार शाम 4 बजे वह घर आया और खाना खाकर कुछ देर आराम किया. इसके बाद टोटो लेकर निकला, लेकिन रात 9 बजे तक घर नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि राहुल अपने दोस्त करण पासवान (निवासी हवीबपुर पाइप रोड) के साथ था. जब परिजन ने करण से पूछा तो उसने बताया कि राहुल गंगा नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने करण पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. वहीं गंगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा, जहां डॉ तबरेज आलम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शव को गोताखोर अशोक मंडल और दिलचन्द्र सिंह ने काफी प्रयासों के बाद बाहर निकाला. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यह स्पष्ट किया जाएगा कि युवक की मौत डूबने से हुई या फिर किसी ने हत्या कर नदी में शव फेंका. इधर, परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. घटनास्थल से राहुल का टोटो भी बरामद हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

