बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा स्टेशन के पास एलसी गेट नंबर 19 को बंद करने का एनओसी बरहरवा अंचल से 30 सितंबर 2024 को उपायुक्त को भेजा गया था. प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त ने 23 अक्टूबर 2024 को रेलवे के सीनियर डिविजनल इंजीनियर- 1 को एनओसी की चिट्ठी भेजी थी. जिसकी चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग विरोध प्रकट कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रेलवे के अधिकारियों के द्वारा जब रेल फाटक बंद करने के लिए पहुंचे थे तो उस वक्त स्थानीय लोगों के द्वारा काफी विरोध किया गया था लेकिन अधिकारियों ने बताया था कि स्थानीय प्रशासन से एनओसी के बाद ही यह रेल फाटक बंद किया जा रहा है लेकिन उस वक्त ग्रामीणों के विरोध के बावजूद रेल फाटक को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. अब प्रशासन का सोशल मीडिया परर चिट्ठी वायरल होने पर लोग अंचल कार्यालय पर अपना विरोध जता रहे हैं. बरहरवा रेल फाटक के समीप नगर पंचायत की ओर से एक जोला नाला के ऊपर ढलाई करके एक अंडरपास बनाया गया है. उक्त रास्ता में जल जमाव हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है