रांची/साहिबगंज
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने झारखंड के रांची से साहिबगंज के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग की मिसिंग सड़कों को फोरलेन एवं सिक्सलेन बनाने में पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है. इसके तहत जैनामोड़, डुमरी और फुसरो तथा देवघर से मिर्खाबाद के बीच मिसिंग इलाकों के बीच फोरलेन एवं सिक्स लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में इस पर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसमें उन्होंने राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिक चक तक गंगा नदी पर पुल निर्माण के प्रस्ताव पर विचार कर डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया.
केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के खनन, औद्योगिक और पर्यटन के विकास एवं सुलभ यातायात की परियोजनाओं से संबंधित प्रस्ताव देने को भी कहा. बैठक में मंत्री ने झारखंड में चल रही एनएचआइ, एनच एवं राज्य सरकार के तहत क्रियान्वित एवं स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने पथ निर्माण से संबंधित फॉरेस्ट क्लियरेंस एवं भूमि अधिग्रहण के मामले पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने शेष लंबित भूमि अधिग्रहण एवं एनओसी के मामलों को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में मंत्री द्वारा झारखंड एवं सीमावर्ती राज्यों में खनन एवं औद्योगिक गतिशीलता के लिए प्रस्ताव बनाकर पीएम गति शक्ति पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री ने राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिक चक तक गंगा नदी पर पुल बनाने के प्रस्ताव पर प्राथमिक सहमति जतायी. इससे झारखंड से पश्चिम बंगाल एवं नॉर्थ-ईस्ट तक गेटवे खुल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

