पतना
25 दिसंबर को क्षेत्र के विभिन्न चर्चों व घरों में ईसाई धर्मालंबियों के द्वारा धूमधाम से क्रिसमस मनाया जायेगा. क्रिसमस को लेकर पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित गुड शेफर्ड चर्च में तैयारी जोरों पर है. धरमपुर गुड शेफर्ड चर्च के पादरी दानियल मुर्मू ने बताया कि ब्रिटिश काल में वर्ष 1870 के आसपास शिक्षा बांटने के उद्देश्य से धरमपुर में मिशनरी के द्वारा विद्यालय की स्थापना की गयी थी. जहां आस-पास के सैकड़ों छात्र-छात्राएं न्यूनतम शुल्क पर शिक्षा प्राप्त करते थे. इसी क्रम में विद्यालय में शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा विद्यालय के बगल में मिट्टी के एक चर्च का निर्माण कराया गया. तत्पश्चात धीरे-धीरे मिशनरी के सहयोग से चर्च के कई विद्यालय व छात्रावास का निर्माण किया गया, जो आज संत थॉमस बालिका मध्य विद्यालय एवं संत थॉमस बालिका उच्च विद्यालय के नाम से संचालित किये जाते हैं. सन 1910 में चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सहयोग से पक्का गिरजाघर (चर्च) का निर्माण कराया गया. जिसका नाम गुड शेफर्ड चर्च रखा गया. चर्च का आकार क्रॉस के जैसा एवं विशाल बनाया गया है. आज 115 वर्षों के बाद भी चर्च उसी आकार में है. समय के साथ चर्च की सजावट व्यवस्था में काफी वृद्धि किया गया है एवं सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी