साहिबगंज साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन तीन सत्रों में विभिन्न राज्यों के कवियों ने श्रृंगार रस, वीर रस और हास्य रस की प्रस्तुतियां दीं. मंच की ओर से आए कवियों को मेमेंटो, अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. जिला में उत्कृष्ट कार्य के लिए जितेंद्र कुमार हजारी और डॉ सूर्यानंद प्रसाद को विशेष सम्मान दिया गया. ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को बिहारी लाल सम्मान प्रदान किया गया जिसमें बिंदु श्रीवास्तव, गौरी तिवारी, शिल्पा पीहू, ज्योति सिन्हा और रंजना लता शामिल रहे. सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान मोहिनी राजभर, अभय कुमार, अमन कुमार, मिताली श्रीवास्तव वर्मा को मिला. पंडित रामचंद्र शुक्ल सम्मान डॉ पूर्णिमा, आशा झा और नंद किशोर साहू को दिया गया. साहित्य श्री सम्मान अभय पाण्डेय, विनीता धाकड़ और अन्य को मिला. कर्मवीर सम्मान रीमा सिंह, गोपाल चौखानी, डॉ रानी झा सहित कई लोगों को दिया गया. समापन भाषण मंच के अध्यक्ष ने किया. विशेष सम्मान : जितेंद्र कुमार लाल, डॉ सूर्यानंद प्रसाद. ऑनलाइन प्रतियोगिता विजेता बिहारी लाल सम्मान – बिंदु श्रीवास्तव (सिमडेगा), गौरी तिवारी (भागलपुर), शिल्पा पीहू (साहिबगंज), ज्योति सिन्हा (वैशाली), रंजना लता (समस्तीपुर) सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान: मोहिनी राजभर (अयोध्या, उत्तर प्रदेश), अभय कुमार (साहिबगंज) , अमन कुमार होली (साहिबगंज), मिताली श्रीवास्तव वर्मा (भिलाई) पंडित रामचंद्र शुक्ल सम्मान: दिवंगत डॉ पूर्णिमा (भागलपुर), आशा झा सखी (भोपाल), नंद किशोर साहू (दरभंगा) साहित्य श्री सम्मान: अभय पाण्डेय वशिष्ठ (नागपुर), विनीता धाकड़ (रायसेन, मध्य प्रदेश), अनिरुद्ध प्रभाष (साहिबगंज), विजय भारती, सुनीता झा (बेगूसराय), नवीन चंद्र ठाकुर (दुमका), संगीता गुप्ता (पटना, बिहार), आस्था नीर (अयोध्या, यूपी) प्रो. सुबोध कुमार झा (साहिबगंज), अनंग मोहन मुखर्जी (रांची), अंकुर कुमार (साहिबगंज), कुमार धनंजय सुमन (बिहपुर), – पूजा कुमारी (जेएनवी साहिबगंज), कोमल कुमारी (पोखरिया विद्यालय) आदि. नृत्य ग्रुप: पायल कुमारी, भावना कुमारी, दीप्ति भारती, नैंसी भारती, कर्मवीर सम्मान: रीमा सिंह, गोपाल चौखानी, डॉ रानी झा, भगवती रंजन पाण्डेय आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

