10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झिमली गांव में जलछाजन कार्यक्रम,

अमृत सरोवर परिसर में पौधरोपण

साहिबगंज झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के झिमली गांव में जलछाजन योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साह–कल्याण यात्रा के तहत जलछाजन रैली और जलछाजन गीत के साथ की गयी. इस अवसर पर झारखंड के इतिहास एवं गौरव गाथा पर प्रकाश डाला गया. ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड रांची से आए पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, नीति आयोग से जुड़े विशेषज्ञों एवं जलछाजन प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने जलछाजन के महत्व, पर्यावरणीय संतुलन एवं ग्रामीण विकास में इसके योगदान पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान सिंदूर पंचायत के झिमली गांव स्थित अमृत सरोवर के तट पर पौधारोपण किया गया तथा जलछाजन रैली और प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जलछाजन योजना के तहत 30 आम के पौधे लगाये गये. किसानों को तालाबों के रख-रखाव, आसपास की भूमि में खेती, फलदार पौधों और सब्जियों की खेती के संबंध में भी आवश्यक परामर्श दिया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग, रांची से आए प्रावधान अधिकारी पवन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, तकनीकी विशेषज्ञ (जलछाजन) मोह. महबूब आलम, नीति आयोग के फेलो मनीष कुमार, बोरियो प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उपप्रमुख, विभिन्न जलछाजन समितियों के सदस्य, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel