22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, राजमहल व मंगलहाट में कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

स्टॉल लगाकर कलश यात्रा में शामिल लोगों को शरबत भी पिलाया गया

राजमहल/मंगलहाट. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन राजमहल शहर के नील कोठी स्थित चैती दुर्गा मंदिर पूजा समिति की ओर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कालीघाट में पुरोहित के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश में जल भरवाया गया. इसके उपरांत 501 महिलाओं व कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर नगर भ्रमण किया. सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, बजरंगबली की रूप सज्जा कर झांकी प्रस्तुत की. कलश यात्रा में व्यवसायी विक्रम प्रताप उर्फ सोनू सिंह, समिति के अध्यक्ष विनय कुमार साहा, सचिव देव कुमार दत्ता, शंकर घोष, पंकज घोष, रेखा देवी, मंजू देवी, इंद्रदेव राय, रितेश साहा, अरुण साहा, सूरज घोष, राहुल बहादुर आले सहित अन्य शामिल थे. शहर में विभिन्न जगह स्टॉल लगाकर कलश यात्रा में शामिल लोगों को शरबत भी पिलाया गया. वहीं मंगलहाट प्रतिनिधि के अनुसार सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति मंगलहाट की ओर से रविवार को 1101 कन्याओं एवं महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा नेता पंकज घोष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल, समिति अध्यक्ष विकास यादव, सैदपुर पंचायत के मुखिया सह झामुमो प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र दास, संटू यादव, सचिव राजेश साहा, रोहित मंडल व अन्य क्षेत्र जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. मंदिर प्रांगण से राजमहल पुलिस प्रशासन के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान मलाही टोला, डेढ़गामा, मुन्ना पटाल व अन्य क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कन्हैयास्थान गंगा घाट पहुंचे. इसके पश्चात पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार कर कलश में गंगाजल भरवाया गया. इसके उपरांत हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की जयकार लगाते हुए डीजे पर भक्ति गीत संगीत पर नृत्य करते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित कर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को शरबत एवं प्रसाद वितरण किया गया. सुबह से लेकर शाम तक बड़ी ही धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. मेले में रिकॉर्डिंग डांस, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रम भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel