बरहरवा. प्रखंड के केंदुआ बाजार में शनिवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन साहिबगंज की ओर से बरहरवा केंदुआ एक बैठक संगठन के अध्यक्ष अनूप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रतिबंधित दवा की बिक्री सरकार के गाइडलाइंस के तहत किए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में उपस्थित सभी दवा दुकानदारों को जानकारी देते हुए अनूप सिंह ने कहा कि आज के समय में कुछ लोग प्रतिबंधित दवा का उपयोग नशे के रूप में कर रहे हैं. जो की उनकी सेहत के लिए सही नहीं है. ऐसी स्थिति में सभी दवा दुकानदार जिन दवा का उपयोग लोग नशे के रूप में कर रहे हैं और सरकार के द्वारा वह दवा प्रतिबंधित भी है लेकिन कुछ मरीजों के लिए वही दवा वरदान भी है ऐसी स्थिति में हमें वैसे मरीजों को दवा देकर उनकी जिंदगी को बचाना भी है. सभी दुकानदार प्रतिबंधित दवा का विक्रय चिकित्सक के परामर्श और उनके प्रिसक्रिप्शन के आधार पर ही करें. दवा के क्रय-विक्रय को पंजी में अंकित कर अपने-अपने प्रतिष्ठान में रखें. वहीं, संगठन के सचिव कृष्णा भगत ने कहा कि सभी दवा दुकानदार लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाएं कि जो दवा रोग के लिए जरूरी है, उसका गलत उपयोग कर युवा वर्ग अपने शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि रविवार को उधवा, बरहेट,बोरियो, तीनपहार के दवा दुकानदारों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मौके पर संयुक्त सचिव महेश अग्रवाल, सुनील महतो, दीपू कुशवाहा, बसंत महतो, मुर्शीद चौधरी, रेलीम अंसारी, अकबर अली सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

