साहिबगंज. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में जब्त रखे गये हाइवा (एनएल01एडी-4289) से 10 लाख रुपये मूल्य के सामान चोरी हो गये. घटना को लेकर हाइवा मालिक राहुल कुमार महतो ने नगर थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है. उनका आरोप है कि जब्त वाहन से लाखों के पार्ट्स गायब थे. न्यायालय ने मामले काे संज्ञान में लेकर सुनवाई की तिथि निर्धारित की है. वहीं, थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि परिवादी ने अपना हित साधने के लिए मामला दायर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

