उधवा. रमजान माह का तीसरा अशरा शुरू होने के साथ-साथ बाजारों में ईद की खरीदारी बढ़ गयी है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की खरीदारी करनी शुरू कर दी है. राजमहल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के लोग उधवा के कपड़ा दुकानों में खरीदारी करना पसंद करते हैं. उधवा को कपड़ा दुकान का हब माना जाता है. यहां दर्जनों दुकान व सैकड़ों प्रकार के कपड़े मिल जाते हैं. उधवा में कई दुकानें छोटे-छोटे दुकानदारों को होलसेल भी करते हैं. यहां उधवा प्रखंड के पियारपुर, प्राणपुर, अमानत, उधवा दियारा, बेगमगंज, कटहलबाड़ी, राधानगर पंचायत के लोगों के अलावा राजमहल प्रखंड के राजमहल, फुलवरिया, कोयला बाजार, मानसिंहा, जामनगर, खासटोला तथा बरहरवा प्रखंड के बरहरवा, मिर्जापुर, गुमानी सहित विभिन्न क्षेत्रों से भी यहां कपड़ों की खरीदारी करने आते हैं. चांद रात तक उधवा की दुकानें देर रात खुले रहते हैं. उधवा चौक पर प्रचलित संचालित राइटर हाउस, सौदागर वस्त्रालय सहित अन्य दुकानें हैं. यहां एलिना कट, नायरा ड्रेस, सरारा, गरारा, पाकिस्तानी शूट, अफगानी ड्रेस सहित विभिन्न प्रकार की महिला ड्रेस खरीद रहे हैं. पुरुषों व बच्चों के लिए भी नए-नए डिजाइन के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

