बरहरवा. राजमहल सांसद विजय हांसदा के बरहरवा कालीतल्ला स्थित आवास पर गुरुवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र के पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज सहित विभिन्न जिलों से उनके समर्थकों ने उनके आवास पहुंचकर क्रिसमस की बधाई दी. सांसद विजय हांसदा ने भी सभी क्षेत्रवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुये कहा कि प्रेम खुशियों एवं शांति के पैगाम का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाये. हमारा क्षेत्र हमेशा खुशहाल रहे. गुरुवार की सुबह से लेकर देर शाम तक क्रिसमस की बधाई देने के लिये सांसद के आवास पर ताता लगा रहा. वहीं, विशिष्ट लोगों के पहुंचने पर सांसद के कार्यकर्ताओं ने सभी का अभिवादन भी किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, दिनेश साह, रितेश भगत, कृष्णा भगत, बापन साह, मोनू भगत, मो जहरूल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

