प्रभात खास. एसआइआर को लेकर प्रशासन तैयार, 1006 बीएलओ करेंगे सर्वेक्षण सुनील ठाकुर, साहिबगंज. साहिबगंज, झारखंड: साहिबगंज जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (आईएसआर – स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने जानकारी दी कि राज्य सरकार से निर्देश मिलते ही जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस अभियान के तहत जिले के नौ प्रखंडों में कुल 1006 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वेक्षण करेंगे. इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना, त्रुटियों को सुधारना और पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करना है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8.8 लाख से अधिक मतदाता: प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, साहिबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,80,840 मतदाता पंजीकृत हैं: विधानसभाकुल मतदातागणना प्रपत्र (बिना प्रमाण पत्र)ग्रुप Aग्रुप Bग्रुप Cग्रुप D राजमहल3,62,7148,9191,25,84552,8441,36,65538,451 बोरियो2,89,84812,27290,76763,5091,07,69514,556 बरहेट2,28,27810,10380,81539,40983,65811,820 कुल8,80,84031,2942,97,4271,55,7623,28,00864,827 इनमें से 31,294 मतदाता ऐसे हैं जिनके दस्तावेज अधूरे हैं, और उन्हें प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है. वहीं, ग्रुप A, B, C और D के अंतर्गत आने वाले शेष मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. पुनरीक्षण से बढ़ेगी पारदर्शिता: डीसी हेमंत सती ने बताया कि यह विशेष अभियान मतदाता सूची की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से सर्वेक्षण कार्य को अंजाम दें.प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे बीएलओ के साथ सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें मतदाता सूची में सही रूप से शामिल किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

