21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओके : बिहार चुनाव को लेकर गंगा नदी में पुलिस गश्ती रही तेज

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गंगा नदी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर रामपुर दियारा, गदाई दियारा, टोपरा, हाजीपुर और बाबूपुर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस द्वारा सीमा पार रोकने और संदिग्धों की जांच के लिए पेट्रोलिंग व तलाशी की गई। चुनाव के दौरान गंगा नदी में एक दिन के लिए नाविक सेवा बंद कर दी गई, जिससे दियारा क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में कठिनाई हुई। यह कदम चुनाव में किसी प्रकार के व्यवधान से बचने के लिए उठाया गया।

प्रतिनिधि, साहिबगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दियारा, गदाई दियारा, टोपरा, हाजीपुर, बाबूपुर के निकट भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. गंगा नदी थाने की पुलिस के दो गश्ती दलों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की गयी. लोगों को बिना किसी उचित वजह पानी के रास्ते पार कर झारखंड में प्रवेश न करने, तथा पानी के रास्ते सीमा पार कर बिहार में प्रवेश न करने के लिए चेतावनी दी गयी. हाजीपुर की मुख्य सड़क और गंगा घाट के निकट इलाकों से गुजरने वाले लोगों की तलाशी ली गयी.

गंगा नदी में एक दिन के लिए नाविक सेवा बंद

चुनाव को लेकर गंगा नदी में एक दिन के लिए नाविक सेवा बंद कर दी गयी. चूंकि कटियार जिले के मनिहारी एवं उसके आसपास का इलाका गंगा नदी के निकट स्थित है, वहाँ आवागमन के मुख्य साधन नाव या पानी के जहाज (स्टीमर) हैं, जिन्हें वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बंद किया गया ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो. नाविक सेवा एक दिन बंद रहने से दियारा क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel